छोटे पर्दे की लाडली सुमन हैं भोजपुरी सिनेमा की highest paid एक्ट्रेस
भोजपुरी सिनेमा की highest paid एक्ट्रेस और साथ ही सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री हैं छोटे पर्दे की सुमन
भोजपुरी सिनेमा बहुत ही तेज़ी से अपनी अलग पहचान बनाने की रफ़्तार में लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत हैं ये उतनी ही काबिल भी हैं. तो आज हम आपको इन खूबसूरत और टैलेंट एक्ट्रेस की गिनती में से इंडस्ट्री की highest paid एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे.

1 आम्रपाली दुबे : छोटे पर्दे के शो ” रहना है तेरी पलकों की छाँव ” से आम्रपाली ने खूब नाम कमाया इसके बाद भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख कर लिया. आम्रपाली ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी सिनमा में खूब नाम कमा लिया ओर लोगों के दिल पर राज करने लगी. दिनेश लाल निरहुआ के साथ कई सारी सुपरहिट फिल्में देने के बाद आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गयीं ओर साथ ही इस सिनेमा की highest paid एक्ट्रेस भी बन गयी. आम्रपाली एक फिल्म के करीब 10-15 लाख तक रूपए चार्ज करती हैं.

2 रानी चटर्जी : ये बंगाली एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत है उतनी ही काबिल भी हैं. रानी ने बहुत सारी फिल्मों में बिना किसी को-एक्टर के भी काम किया है ओर इनको इस सिनेमा की एक्शन क्वीन भी कहा जाता है. रानी एक फिल्म के लिए 8 – 10 लाख रूपए तक चार्ज करती हैं.

3 काजल राघवानी : काजल राघवानी को सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की गिनती में गिना जाता है और ये एक फिल्म के लिए 8-10 लाख रूपए तक चार्ज करती हैं.

4 मोनालिसा (अंतरा बिस्वास ) : मोनालिसा के नाम से जाने जानी वाली अंतरा बिस्वास की खुबसूरती लोगों को घायल करने के लिए काफी है. ये बोल्ड सीन्स के लिए काफी जानी जाती हैं और ये अपनी फिल्म के लिए 5-7 लाख रूपए तक चार्ज करती हैं.

5 पाखी हेगड़े : पाखी भोजपुरी सिनेमा की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक हैं , इन्होंने कई सारी भोजपुरी हिट फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर , कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. पाखी हर फिल्म के लिए 2 – 4 लाख रूपए तक चार्ज करती हैं.
Comments are closed.