‘गोल्ड’ ट्रेलर : वो सपना जिसे पूरा होने में 12 साल लग गये
अक्षय कुमार की एक और देशभक्ति से लबरेज फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
इस ट्रेलर को शेयर करते हुये अक्षय कुमार ने लिखा है, ”वो ख़्वाब जिसने हमारे पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया, देखिए भारत टीम की यह कहानी #Gold में.’
इसके पहले भी अक्षय ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुये लिखा था, “वो सपना जो पूरे देश ने एक साथ देखा था. वो सपना जो 1936 में शुरु हुआ था. वो सपना जिसे सच होने में 12 साल लग गए. देखने के लिए तैयार हो जाइए..”

दरअसल भारत ने 12 अगस्त साल 1948 को एक स्वतंत्र देश की तरह अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था. फिल्म की कहानी इसी ऐतिहासिक कहानी से प्रेरित है.
फिल्म में अक्षय के साथ विनीत कुमार, अमित साध और मौनी राय भी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म मौनी की डेब्यु फिल्म है.
फिल्म को प्रोड्यूस किया है खुद अक्षय कुमार और रितेश सिधवानी,फरहान अख्तर ने. और फिल्म का निर्देशन किया है रीमा कागती ने. ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
गोल्ड का ट्रेलर देखें यहां-
Comments are closed.