Israel Facts : इज़रायल से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानिये
Israel Facts in Hindi
आज हम आपको Israel देश के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी :
1. Israel की जनसंख्या न्यूयॉर्क की आधी जनसंख्या के ही बराबर है.
2. इज़रायल क्षेत्रफल के मामले में इतना छोटा देश है कि अगर इसके जैसे 3 और देश मिल जाएं तो भी भारत के राजस्थान के बराबर नहीं हो सकते.

3. इज़रायल को काफी नया देश माना जाता है क्योंकि ये देश 67 वर्ष पहले ही अस्तित्व में आया है.
4. इज़रायल एक अकेला देश है जो कि यहूदी राष्ट्र है.
5. हिब्रू और अरबी इस देश की आधिकारिक भाषा हैं और हिब्रू एक अकेली ही ऐसी भाषा है जिसको पुनर्जन्म मिला है.
6. इज़रायल में बैंक द्वारा जारी किये गए नोटों में ब्रेल लिपि का इस्तेमाल किया जाता है और इसलिए इन नोटों को द्रिष्टीहीन लोग भी पहचान सकते हैं.
7. इज़रायल में केवल 40 बुक स्टोर्स हैं क्योंकि यहां पर सरकार हर किताब को मुहैया करवाती है.
8. इज़रायल मिडिल ईस्ट का इकलौता ऐसा देश है जहां पर महिलाओं को पुरुषों के बराबर ही अधिकार प्राप्त हैं.

9. इज़रायल में किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज़्यादा हीरों की कटिंग और पॉलिशिंग होती है.
10. यहूदी दुनियाभर में से कहीं भी जन्म लें उनको तुरंत इज़रायल की नागरिकता मिल जाती है और वो जब चाहे आकर यहां बस सकता है.
11. खाने की बात करें तो इज़रायल लगभग आत्म निर्भर है और ये अपनी ज़रूरत का 93 % खाद्द पदार्थ खुद ही उतपन्न करता है.
12. इज़रायल में 10 में से 9 घर सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं.
13. इज़रायल के पास 137 ऑफिसियल बीच हैं जबकि इज़रायल के महज़ 273km समुद्री तट है.
14. आपको बता दें कि इज़रायल भी उन 9 देशों में शामिल है जिनके पास उनका खुद का सेटेलाइट सिस्टम है और इज़रायल इसके इस्तेमाल से ड्रोन चलता है.
15. इज़रायल अपना सेटलाइट सिस्टम किसी के साथ भी साझा नहीं करता है.
बेहद अजीबोगरीब हैं दुनिया के ये ड्राइविंग रूल्स, पढ़कर चकरा जाएंगे आप
Comments are closed.